प्रतापगढ़, जून 26 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक घर से बच्चे के रोने की आवाज आने पर लोग पहुंचे तो दंग रह गए। घर के अंदर परिवार के तीन सदस्यों की लाश पड़ी थी। तीनों रिश्ते में मां और बेटा-बहू लगते हैं। तीनों की नाक से झाक निकल रहा था। तीनों के अलावा घर में एक बुजुर्ग और बच्चा भी था। दोनों सुरक्षित हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। हालांकि पुलिस को सामूहिक सुसाइड की आशंका है। घटना लालगंज क्षेत्र की है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने बताया है कि आज सुबह घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर के अंदर से एक बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। घर अंदर से बंद था जिसका दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर एक ही बेड पर पति अंकित पटवा (26), पत्नी रिया (22) और ...