बहराइच, फरवरी 18 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल में रविवार को लिट्रेरी फिएस्टा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएम मोनिका रानी रहीं। डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में संस्कार, शिक्षा संग अनुशासन पैदा होता है। कहा कि पारिवारिक माहौल बच्चों के मानस पटल को प्रभावित करता है। इस लिए बेहतर माहौल के बीच बच्चों को रखें। डीएम ने कहा कि बच्चे की प्रथम पाठशाला उसका परिवारिक परिवेश है। इस बात का ख्याल हर अभिभावक को होना चाहिए। सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों को सांस्कारी बनाएं, तभी बच्चा एक बेहतर इंसान बन सकता है। विद्यालय की प्रबंधिका छवि रायतानी ने कहा कि बच्चों की आलोचना से बचें। दूसरे के साथ उसकी तुलना करने से भी बचें। शिक्षकों व बड़ों के सम...