नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- दिल्ली में केस आया, जिसमें बच्चे को स्कूल में परेशान किया जा रहा था। उसने टीचर से शिकायत की लेकिन शिक्षक ने कोई बात नहीं सुनी और पैरेंट्स भी समझ नहीं पाए। आखिर में तंग आकर उस बच्चे ने स्कूल के चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। आजकल बच्चे स्कूल में क्या करते हैं, कौन उनके दोस्त है, कैसा रवैया है और किससे क्या बात कर रहे हैं, इन सभी बातों पर पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए। दुविधा ये है कि अब दोनों पैरेंट्स वर्किंग होते हैं और यही वजह है कि बच्चे पर माता-पिता बिल्कुल ध्यान नहीं दे पाते। वह सोचते हैं कि बच्चा स्कूल में अच्छे से पढ़ें और खुश मन से घर लौटे लेकिन कई बार उसके उदास चेहरे के पीछे छिपी खामोशी को परख नहीं पाते हैं। मनोवैज्ञानिक डॉक्टर अनुजा कुलकर्णी का कहना है कि अगर आप बच्चे के बिहेवियर में कुछ बदलाव देखें, त...