लखनऊ, नवम्बर 20 -- केजीएमयू पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक्स सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने 12 साल के बच्चे के पैर की हड्डी में पनपे कैंसर का ऑपरेशन करने में कामयाबी हासिल की है। इसके बाद हड्डियों की लंबाई बढ़ाने में डिस्ट्रेक्शन ओस्टियोजेनेसिस तकनीक अपनाई गई। ऑपरेशन व इलाज के बाद बच्चे की तबीयत में सुधार है। 12 साल के मासमू को चलने में दिक्कत हुई। पैर में एड़ी से ऊपर की हड्डी में ट्यूमर पनप आया। परिवारीजन बच्चे को लेकर केजीएमयू के पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक्स विभाग पहुंचे। यहां डॉ. सैय्यद फैसल अफाक ने बच्चे को देखा। जरूरी जांच कराई। जांच में एडी से ऊपर के हिस्से में ईविंग्स सारकोमा की आशंका जाहिर की। यह ट्यूमर एक प्रकार का कैंसर होता है। बायोप्सी जांच कराई गई। जिसमें कैंसर की पुष्टि हुई। मरीज को मेडिकल आंकोलॉजी विभाग भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने कीमोथेरे...