लखनऊ, मई 23 -- मोहनलालगंज पुलिस ने महिला की हत्या करने के आरोप में उसके पति और भांजे समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। महिला बच्चे के लिए टेलर पर दबाव बना रही थी। पहले से शादीशुदा टेलर दूसरी पत्नी से बच्चा नहीं चाहता था। इस कारण हत्या की साजिश रची। जिसे अंजाम देने के लिए टेलर ने भांजे और उसके दोस्त को एक लाख रुपये देने का लालच दिया था। हत्या कर शव ठिकाने लगाओ, एक लाख मिलेंगे एडीसीपी अमित कुमार के मुताबिक मंगलवार रात राजाखेड़ा में मुस्कान बानो का शव मिला था। छानबीन करने पर महिला के टेलर पति आसिफ ने लूट का विरोध करने पर हत्या किए जाने की कहानी पुलिस को बताई। इसके बाद कई बार बयान बदले। संदेह के आधार पर आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर मुस्कान बानो की हत्या किए जाने का पता चला। एडीसीपी के मुताबिक मुस्कान बानो ने टेलर आसिफ से एक...