कोच्चि, अप्रैल 22 -- UPSC 2024: UPSC ने मंगलवार, 22 अप्रैल को सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 के फाइनल नतीजों की घोषणा कर दी है। यूपीएससी ने इस साल कुल 1009 अभ्यर्थियों को विभिन्न सेवाओं के लिए चयनित किया है। इस सूची में जहां शक्ति दुबे ने टॉप पर जगह बनाई है वही हर्षिता गोयल दूसरे और डोंगरे पराग तीसरे स्थान पर रहे हैं। सूची में कई नाम ऐसे भी हैं जो इस सफलता को हासिल कर दूसरों के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं। इनमें से एक हैं मालविका नायर। मूल रूप से केरल की रहने वाली मालविका नायर ने टॉपर्स की लिस्ट में 45 वीं रैंक हासिल की है। खास बात यह है कि वह अपने बेटे के जन्म के महज 17 दिन बाद यूपीएससी मेन्स का एग्जाम देने पहुंची थी। मालविका नायर केरल के अलप्पुझा जिले के चेंगन्नूर की रहने वाली हैं। फिलहाल वह भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी के पद पर कार्यर...