मुंगेर, मई 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सोमवार को होने वाली वट सावित्री पूजा को लेकर जहां जमालपुर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है, वहीं चोर, उचक्के और बादमश गिरोह सदस्य भी सक्रिय है। रविवार को आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के सदर बाजार में एक बच्चा का सोने का लॉकेट उड़ाने के दौरान के तीन शातिर चोर-उचक्के पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने बच्चे की चिख-चिल्लाहट पर चोरों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा। गिरफ्तार चोरों में सदर बाजार निवासी मो. मोनु का पुत्र मो. शहबाज उर्फ नेपाली, मो. राजा का पुत्र मो. भोलू तथा तीसरा मो. मोइन का पुत्र मो. सोनू शामिल है। इस बावत एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि वट सावित्री पूजा को लेकर जमालपुर थाना से विशेष गश्ती टीम सदर बाजार, बराट चौक, शनि मंदिर और स्टेशन रोड पर तैनाती की गयी थी। इसी दौरान एक बच्चा अपने माता-पिता के साथ सामानों की...