भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार को दोपहर में स्टेशन चौक पर बच्चे के गले से लॉकेट काटने के आरोप में लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। मामले सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची पर पता चला कि घटनास्थल तातारपुर थाना क्षेत्र में है जिसके बाद वहां की पुलिस को सूचित किया गया। तातारपुर पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ ले गई। हालांकि जांच में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी के पास से लॉकेट बरामद नहीं हुआ। महिला को ट्रेन से जाना था इस वजह से उसने थाने में लिखित शिकायत नहीं की। तातारपुर पुलिस ने आरोपी के परिजन को बुलाया और उसे सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...