नई दिल्ली, जुलाई 2 -- घर में छोटे बच्चे हैं तो कुछ फर्स्ट एड ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी पैरेंट्स को जरूर होनी चाहिए। खासतौर पर घरों में मां से ये उम्मीद की जाती है कि उसे सारी तरह की नॉलेज हो। कई बार अनजाने में या लापरवाही की वजह से बच्चा जल जाता है या,बच्चे के ऊपर गर्म पानी, चाय या दूध गिर जाता है। ऐसे में बच्चे को जलन और घाव से बचाने के लिए इन कामों को जरूर करना चाहिए। साथ ही कुछ खास तरह की गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे की तकलीफ और ज्यादा बढ़ जाती है।बच्चा अगर जल गया तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां -बच्चा अगर गर्म पानी या चाय से जल गया है तो कभी भी उस जगह को तेजी से रगड़ना नहीं चाहिए। इससे बच्चे की सेंसिटिव और मुलायम स्किन ज्यादा घायल हो जाती है। -जलने वाली जगह पर टूथपेस्ट या ठंडी चीजें जैसे बर्फ से सिंकाई ना करने लग...