सीतापुर, जुलाई 2 -- महमूदाबाद क्षेत्र का मामला, कार्रवाई के आश्वासन पर नीचे उतरा महमूदाबाद, संवाददाता। नवजात बच्चे के इलाज में महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए युवक सीएचसी में बनी पानी टंकी पर चढ़ गया। काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। करीब एक घंटा बाद लोगों के समझाने के बाद युवक नीचे उतरा। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में हुई वार्ता में सीएचसी अधीक्षक के मामले की जांच के लिए टीम गठित करने के लिए सीएमओ को पत्र लिखने व जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रभावी कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। सरावगी टोला के उत्तम गुप्ता पुत्र आदित्य गुप्ता की पत्नी गर्भवती थी। दस दिन पूर्व उत्तम ने पत्नी को सीएचसी महिला अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया था, जहां आपरेशन के बाद एक बच्चे का जन्म हुआ। जन्म के बाद बच्चे की तबियत खराब होने लगी। युवक ...