लोहरदगा, जून 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत की अनुशंसा पर शहर के कुरैशी मोहल्ला निवासी जावेद कुरैशी के पुत्र वकार जावेद का वेल्लोर में इलाज के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से तीन लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू ने बताया कि जावेद कुरैशी का परिवार काफी गरीब है। अपने पुत्र के इलाज हेतु उनके पास राशि नहीं थी। कुछ दिन पूर्व उन्होंने सांसद से मिलकर अपने पुत्र के इलाज के लिए सरकारी सहायता दिलाने का अनुरोध किया था। सांसद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से चिकित्सा उपचार के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र भेजा था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सांसद को पत्र भेजकर सूचित किया गया कि सांसद की अनुशंसा के आलोक में वकार जावेद को वेल्लोर में इलाज के लि...