लखीमपुरखीरी, जुलाई 19 -- उचौलिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से बच्चे के इलाज के नाम पर दो लाख रुपए ठग लिए गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इलाके के गांव सिसौरा नासिर निवासी मोबीन ने बताया कि उसके गांव का फुरकान मैगलगंज के शिवा अस्पताल में काम करता था। फुरकान का उसके घर भी आना जाना था। मोबीन की पत्नी गर्भवती थी। पत्नी को जब प्रसव पीड़ा हुई तो उसने फुरकान से संपर्क किया। फुरकान ने कम खर्चे में प्रसव करवाने की बात कही। वह पत्नी शाहीन को लेकर तीन अप्रैल 2024 को फुरकान और गांव के ही नसीम, फरजाना व इरशद के साथ शिवा अस्पताल मैगलगंज पहुंचा। वहां महिला को भर्ती कर लिया गया। महिला ने पुत्र को जन्म दिया। मोबीन रुपये का प्रबंध करने चला गया। जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसकी पत्नी ने बताया कि आरोपी उसके बच्चे को उठा ले गए हैं। फ...