बदायूं, अगस्त 14 -- कुंवरगांव, संवाददाता बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कुंवरगांव के गरुईया व चकोलर गांव के बीच का था। एक व्यक्ति ने फोन पर यूपी 112 पुलिस को बताया कि बच्चों का अपहरण हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां न फोन करने वाला मिला, न किसी अपहरण का सुराग। इंस्पेक्टर वेदपाल सिंह के नेतृत्व में कुंवरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला और पुरुष को गन्ने के खेत में देखा गया। शक जताया कि शायद वही बच्चे का अपहरण करने वाले हैं। पुलिस ने खेतों में रातभर कांबिंग की। लेकिन न महिला मिली, न पुरुष और न ही कोई बच्चा। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को समझाया और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। पुलिस ने कॉल करने वाले से संपर्क की कोशिश की तो मोबाइल बंद मिला। इंस्पेक्टर वेदपाल ...