कटिहार, दिसम्बर 26 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के तीनघरिया गांव में दो वर्षीय बच्चे के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। तीनघरिया गांव निवासी स्वीटी कुमारी खुशबू ने थाने में लिखित आवेदन सौंपा है। आवेदन के अनुसार 24 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे एक व्यक्ति बच्चे को उठाकर भागने लगा। ग्रामीणों का शोर सुनकर आरोपी बच्चे के साथ मारपीट कर नाले में फेंककर फरार हो गया। कुछ देर बाद गांव का एक लड़का उस रास्ते से गुजर रहा था, बच्चे के रोने की आवाज सुन नाले से बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...