नई दिल्ली, जून 23 -- बच्चे के जन्म लेते ही माता-पिता उसके पोषण और हाइजीन से जुड़ी हर बात का ख्याल रखने की अपनी पूरी कोशिश करते हैं। उनकी पहली ख्वाहिश यही रहती है कि उनके बच्चे की सेहत और विकास अपनी उम्र के अनुसार ही विकसित हो। बावजूद इसके कुछ बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास साथी बच्चों की तुलना में कम होता है। अगर आप भी अपने बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास के लेकर अकसर टेंशन में बने रहते हैं, उनकी हाइट और वेट की चिंता आपको अकसर सताती है तो समय रहते ये 5 मेडिकल टेस्ट बच्चे के जरूर करवा लें। डॉक्टर्स भी अकसर समय-समय पर पेरेंट्स को बच्चे के ग्रोथ हार्मोन, पोषण स्तर और अन्य जरूरी चीजों की स्थिति साफ करने के लिए ये टेस्ट करवाने की सलाह देते रहते हैं। आइए जानते हैं बच्चे की ग्रोथ का सही पता लगाने के लिए कौन से 5 मेडिकल टेस्ट करवाने जरूरी हैं...