मुजफ्फरपुर, मार्च 17 -- मुरौल, एक संवाददाता। प्रखंड के बिशनपुर बखरी गांव में छह वर्षीय आयांश कुमार की हत्या के मामले में उसके पिता ओमप्रकाश राम से दस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें वार्ड सदस्य सुनील राम, विकास कुमार राम, श्यामकी देवी, पूनम कुमारी, ललन राम, विनोद राम, रेखा देवी, शोभा देवी, शोभित राम, शैल देवी को नामजद आरोपित बनाया है। वहीं, पुलिस ने मामले में गिरफ्तार सुनील, पूनम, विकास व श्यामकी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । हत्या के आरोप में वार्ड सदस्य की गिरफ्तारी के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने वैकल्पिक व्यवस्था कर नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई चालू कराई। ओमप्रकाश ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि आरोपितों ने आयांश के अपहरण का प्रयास किया। गांव के राजू राम के द्...