हाथरस, मई 15 -- - चार युवकों को अभी भी हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ हाथरस। मुरसान के गांव खुटीपुरी में हुई बच्चे की मौत की गुत्थी में पुलिस उलझ गई है। कई दिन बीतने के बाद भी पु़लिस अभी खाली हाथ है। हालांकि पुलिस ने कई युवकों को शक के चलते हिरासत में ले रखा है, उसने पुलिस कई पहलुओं पर पूछताछ कर रही है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव खुटीपुरी जाटान निवासी राजपाल सिंह के सात साल के बेटे जीवन उर्फ भोला का शव घर से 100 मीटर की दूरी पर खेत में मिला था। बच्चे की हत्या कर किसी ने शव को खेत में फेंका था। इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हो चुकी है। बच्चे ही हत्या के छह दिन बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस अब तक गांव के काफी लोगों ने बच्चे की हत्या को लेकर पूछताछ भी कर चुकी है। वहीं कुछ लोगों से पुलिस की पूछताछ अभी...