नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। खजूरी खास इलाके में दो साल के बच्चे की हत्या कर शव जंगल में फेंकने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को वह कहीं भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धरदबोचा। आरोपी इलाके में भीख मांगकर अपना गुजारा करता था। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि खजूरी खास इलाके के जंगलों में चार अक्तूबर को एक दो वर्षीय बच्चे का शव मिला था। जांच के दौरान पता चला कि बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट एक दिन पहले ही थाने में दर्ज कराई गई थी। घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी का कोई स्थायी ठिकाना न होने के कारण वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। इसी बीच 9 नवंबर को पुलिस को आरोपी के इलाके में होने की सूचना मिली थी उसे धरदबोचा गया। आरोपी की पहचान 40 वर्...