अंबेडकर नगर, मई 15 -- अम्बेडकरनगर। सामाजिक न्याय प्रहरी के प्रदेश संयोजक बालमुकुंद धुरिया ने इल्फिातगंज में छह वर्ष के बच्चे बादल की हत्या करने वाले अभियुक्त कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी से मांग की है। नाऊसांडा के परशुरामपुर गांव में गत 11मई को बिना किसी झगड़े के छह वर्ष के बच्चे बादल की हत्या कर दी गई। गरीब शिव शंकर गोंड शादी विवाह में खाना बनाकर अपना परिवार चलाता था। पीड़ित परिवार से मिल कर बालमुकुंद धुरिया ने मामले में आगे पैरवी करने का भरोसा दिलाया। उनके साथ जिला सह संयोजक रामबदन गोंड, हनुमान गोंड मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...