बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- कतरीसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में गुरुवार की रात बच्चे की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। ग्रामीण हिंसक पशु के हमले की आशंका जता रहे हैं। मृतक उपेन्द्र मांझी का सात वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार उर्फ राजन है। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह फोन पर सूचना मिली कि भगवानपुर गांव के खंधा में बच्चे का क्षत-विक्षत शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलती ही पुलिस वहां पहुंची और बच्चे की पहचान की। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि शाम को वह शौच करने के लिए खेतों की तरफ गया था। परिजनों ने समझा कि कहीं दालान में सो गया होगा। उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। ग्रामीणों का कहना है कि हिंसक पशु लोमड़ी या जंगली सुअर अंधेरे में बच्चे को लेकर भाग गया होगा। बच्चे के शरीर पर नाखून व दांतों के कई निश...