पाकुड़, नवम्बर 22 -- पाकुड़िया। गोविंदपुर में संचालित निजी विद्यालय क्राइस्ट एडवेंटिस्ट के छात्रावास में रह रहे एक छात्र की तबियत बिगड़ने से गुरूवार को हुए मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को पाकुड़िया-अमड़ापाड़ा पीडब्ल्यूडी पथ को तीन घंटे तक जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर पाकुड़िया पुलिस विद्यालय पहुंची और समझा-बुझाकर जाम को खाली कराया। पुलिस व परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के छोटा पहाड़पुर निवासी 12 वर्षीय रोहित मरांडी उक्त विद्यालय में प्रथम कक्षा में अध्ययनरत था। परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले रोहित की तबियत बिगड़ गयी थी। विद्यालय प्रबंधन ने रोहित का समुचित उपचार नहीं कराया। इस वजह से रोहित की तबियत ज्यादा बिगड़ गयी। गुरूवार को परिजनों को इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलने पर परिजन विद्यालय पहुंचे औ...