लखनऊ, जुलाई 27 -- ठाकुरगंज के निजी अस्पताल में इलाज दौरान बच्चे की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग के लखनऊ मंडल के अपर निदेशक ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला कि बेड से गिरे बच्चे के शरीर में दर्द और बुखार था लेकिन निजी अस्पताल के डॉक्टर ने दूसरी बीमारी का इलाज शुरू किया। इंजेक्शन भी दोगुनी कीमत बताकर लगाया। अपर निदेशक ने साक्ष्यों के साथ अस्पताल को तलब किया है। ठाकुरगंज दूध मंडी जंगली पीर बाबा की मजार के पास रहने वाली सोमैया का बेटा जियान (तीन) को परिवारीजनों ने बुखार पर बीते दिनों निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतक के मामा मो. रफी ने बताया कि भांजे को बेड से गिरने से शरीर में दर्द था। पिछले रविवार डॉक्टर ने 50 हजार रुपए का इंजेक्शन मंगवाया था। मां सोमैया ने जेवर गिरवी रखकर रुपए का बंदोबस्त किया। मामा ने आरोप लगाया था कि ...