बागपत, अगस्त 9 -- महिला जिला अस्पताल में शनिवार को नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समंझा-बुझाकर शांत किया। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के निरोजपुर गांव में अंकुर परिवार के साथ रहता है। उसकी पत्नी अंशु गर्भवती थी। बताया जाता है कि प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने अंशु को महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। अंशु ने पुत्र को जन्म दिया। जिसके बाद चिकित्सकों ने अंशु ओर उसके नवजात बच्चे को अस्पताल में भर्ती रखा। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है। स्टाप ने उन्हें बच्चे से मिलने तक नही दिया। हंगामा बढ़ता देख सीएमएस ने कोतवाली पुलिस को घ...