मुजफ्फर नगर, मई 1 -- थाना क्षेत्र के बघरा में एक निजी नर्सिग होम में प्रसव के दौरान गभर्वती महिला के नवजात बच्चे की पेट में ही मौत हो गई। महिला के परिजनों ने निजी नर्सिग होम के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौका पाकर डॉक्टर व महिला चिकित्सक मौके से फरार हो गया। महिला के पति ने थाना तितावी पर नर्सिंग होम संचालक व महिला चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है। सैदपुरा खुर्द निवासी विशाल कश्यप अपनी पत्नी सुषमा को बघरा स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम पर पत्नी के प्रसव के समय की जांच कराने के लिए ले गया था। आरोप है कि हॉस्पिटल के चिकित्सक ने अपनी एक महिला चिकित्सक से गर्भवती महिला की जांच के पश्चात पेट में नवजात शिशु की आहर नाल को गले में फसी बताकर गर्भवती महिला के ऑपरेशन की बात कही। उपचार के दौरान महिला की हालत बिगड़ गयी । जिस प...