रुडकी, जून 28 -- मैक्स पिकअप गाड़ी की टक्कर से हुई डेढ़ साल के बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ तेजगति व लापरवाही से वाहन चलने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के प्लुनी निवासी जब्बार हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार की शाम को वह अपने घर से नमाज पढ़ने के लिए निकले थे। उसका डेढ़ साल पोता अबु उबैदा भी पीछे आने लगा, इस बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार मैक्स पिकअप चालक ने उसके पोते को टक्कर मार दी। जिससे उसका पोता घायल हो गया। गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने बच्चे को उठाया और अस्पताल ले कर गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बीच उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। थाना प्रभारी रविन्द्र...