दरभंगा, मार्च 1 -- कमतौल। केवटी प्रखंड व कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी पंचायत के सुंदरपुर गांव में बीते गुरुवार की शाम अवैध खनन में शामिल डंफर से हुई छह वर्षीय सुभान की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के दूसरे दिन दरभंगा कमतौल एसएच 75 पथ को माधोपट्टी चौक पर टायर जलाकर सुबह के दस बजे से शाम के पांच बजे तक करीब सात घंटे तक जाम कर दिया। ग्रामीणों का आक्रोश मुख्य रूप से माधोपट्टी पंचायत में पिछले छह वर्षों से लगातार हो रहे वृहत पैमाने पर अवैध रूप से मिट्टी खनन के कारण बनने वाले गढ्ढे में बरसात के समय पानी जमा हो जाने से डूबकर हो रहे लोगों की मौत और अवैध मिट्टी ले जाने के दौरान हाईवा व ट्रैक्टर से एक्सीडेंटल मौत को लेकर था। इस घटना में अवैध खनन करने में शामिल दो हाईवा और एक जेसीबी को ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जप्त कर पुलिस के हवाले कर दिया...