मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चार माह के कन्हैया कुमार की मौत के मामले में जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्चे की मौत टीका लगने से नहीं हुई है। बच्चे की मौत के बाद माता-पिता दावा कर रहे थे कि गलत टीका लगाने से उनकी जान चली गई। इसकी शिकायत के बाद जांच टीम का गठन किया गया। टीम की रिपोर्ट ने मौत को सामान्य (नॉर्मल डेथ) बताया है। मामला अहियापुर प्रखंड के शिवराहा वासुदेव गांव का है। ग्रामीण देवलाल राय की पत्नी पूनम देवी ने 23 जुलाई को आंगनबाड़ी केंद्र पर एएनएम द्वारा जबरन टीका देने का आरोप लगाया था। पूनम का कहना है कि बच्चे को बुखार था, उन्होंने साफ शब्दों में टीका न देने की बात कही। फिर भी एएनएम ने जबरदस्ती सूई दे दी। इसके कुछ देर बाद ही बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी औ...