कोडरमा, मई 29 -- कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक चार वर्षीय बच्चे की मौत को अंधविश्वास का रूप दिया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए इंद्रदेव साव ने बताया कि 18 मई को कोडरमा थाना क्षेत्र के चांदेडीह में घर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से प्रतीक कुमार पिता पिन्टू यादव नामक एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। इसके पश्चात मृतक के परिजनों ने उसे गांव के ही श्मशान घाट ले जाकर दफन कर दिया था। इस घटना के दो दिन के पश्चात मृतक के परिजनों ने इंद्रदेव साव को फोन कर पंचायत में आने की बात कही। अगले दिन गांव में पंचायत हुई, जिसमें पहले तो बच्चे की मौत का जिम्मा इंद्रदेव साव के मत्थे ही मढ़ा जाने लगा। वहीं इसके पश्चात मृतक के परिजनों ने बच्चे की मौत का ठीकरा इंद्रदेव की मां ...