बदायूं, सितम्बर 8 -- म्याऊं, संवाददाता। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के पड़ौवा गांव में ट्यूबवेल की बिजली लाइन टूटकर खेत में गिर गई थी। इसी तार की चपेट में आकर गुरुवार को 12 वर्षीय शिवम पुत्र सम्राट की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अब तक कोई सुध नहीं ली है। खेत में टूटा हुआ तार जस का तस पड़ा है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह पहले ही गांव के पास बिजली सप्लाई का तार टूटकर गिरा था। इसकी सूचना विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों को कई बार दी गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। नतीजा यह हुआ कि मासूम शिवम की करंट लगने से मौत हो गई। इसके बाद भी विभाग की लापरवाही जारी है और टूटी लाइन को दुरुस्त नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि रविवार तक लाइन का तार नहीं हटाया गया त...