सीतामढ़ी, फरवरी 3 -- सुप्पी । थाना क्षेत्र के सोनौल सुब्बा चौक पर रविवार की दोपहर मे ट्रैक्टर से कुचलकर हुई बालक की मौत की घटना को लेकर उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । मृतक अमरजीत कुमार की माता संझा देवी छाती पीट पीट कर रोते हुए चित्कार मारकर विलाप कर रही थी कि अब हम केकरा सहारे जीबै हे दईबा । मृतक के माता विलाप करते हुए कह रही थी कि हमर बऊआ पड़ोस के लईका के साथ सोनौल सुब्बा चौक के बगल में आम के बगीचा में खेलने गया था । इसी क्रम में घर लौटने के क्रम में सोनौल सुब्बा चौक के समीप उत्तर से तेज गति से आ रही मिट्टी लदे ट्रैक्टर रोड क्रौस करने के क्रम में हमरा बऊआ अमरजीत की मौत घटनास्थल पर ही हो गईल कह कहकर विलाप कर रही थी । बालक अमरजीत के मौत को लेकर पूरे सोनौल सुब्बा गांव में शोक का माहौल कायम हो गया है । मृतक के परिजनों ने बताया...