गोपालगंज, अगस्त 5 -- पीड़ित पक्ष से शिकायत पत्र नहीं मिलने पर हिरासत में लिए गए चिकित्सक को छोड़ा गया परिजनों ने मृत बच्चे के शव का नहीं होने दिया पोस्टमार्टम,स्वास्थ्य विभाग कराएगा जांच भोरे, एक संवाददाता। सोमवार को थाने के सिसई टोला चौधरी छापर गांव के मासूम की मौत के लिए जिम्मेदार ग्रामीण चिकित्सक के प्रमाण पत्रों की जांच होगी।यह जानकारी रेफरल अस्पताल भोरे के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रिशु कुमार ने दी है। वहीं , पीड़ित पक्ष से शिकायत पत्र नहीं मिलने के कारण हिरासत में लिए गए ग्रामीण चिकित्सक को पुलिस द्वारा मंगलवार को छोड़ दिया गया। उधर, जानकारी सामने आ रही है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने के कारण पीड़ित पक्ष ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कोई शिकायत पत्र नहीं दिया। जिसके बाद आरोपी डॉक्टर शत्रुघ्न राम को मात्र बांड भरवाकर थाने से छ...