बदायूं, अप्रैल 21 -- एक दिन पहले इलाज के दौरान हुई बच्चे की मौत के बाद, उसकी मां ने जेठ-जेठानी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, महिला के जेठ-जेठानी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर महिला पर ही बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से थाना पुलिस में मामले की शिकायत नहीं की गई है। मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गुलड़िया के वार्ड दो का है। यहां की रहने वाली प्रेमशीला, पत्नी स्व. हरिनंदन के नौ साल के बेटे सौरभ की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद प्रेमशीला उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं, जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सौरभ पटेल की मौत हो गई। इसके बाद प्...