गोरखपुर, नवम्बर 8 -- गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ के रहने वाले एक युवक से एक महिला ने बच्चे की बीमारी का बहाना बनाकर दस लाख रुपये उधार लिए और अब रुपये लौटाने की बजाय हत्या की धमकी दे रही है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। न्यू दुर्गा मंदिर नौसढ़ निवासी संदीप कुमार यादव ने बताया कि रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के कठवतिथा (कथऊर) निवासी माधुरी नामक महिला ने अक्टूबर 2022 में बच्चे की तबीयत खराब होने का हवाला देकर उससे दस लाख रुपये उधार लिए थे। महिला ने गौवापार स्थित अपनी जमीन बेचकर रुपये लौटाने का वादा किया था। संदीप ने उसके खाते में पांच-पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। कुछ महीने बाद जब उसने पैसे मांगे तो महिला टालमटोल करने लगी। संदीप ने जब जांच करवाई तो पता चला कि महिला ने जमीन किसी दूसरे को बेच दी है। जब संदीप ने उ...