पटना, दिसम्बर 4 -- साइबर ठगों ने भतीजे का रिश्तेदार बनकर पीरहबोर निवासी को फोन किया। फोन करने वाले ने अपने बच्चे की बीमारी का हवाला देकर पीड़ित से 18 हजार रुपये अपने खाते में मंगा लिए। 18 हजार ठगने के बाद और 35 हजार और रुपये भेजने को कहा। शक होने पर पीड़ित ने दोबारा रुपये नहीं भेजे। पीड़ित की शिकायत पर पीरबहोर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। पीरबहोर थाना क्षेत्र के एनी बेसेंट रोड निवासी के पास एक अनजान नंबर से एक दिसंबर को फोन आया था। शातिर ने खुद को पीड़ित के भतीजे का रिश्तेदार बताते हुए कहा कि उसका बेटा बीमार है। उसके पे फोन से दवा दुकानदार के पास रुपये नहीं जा रहा है। ठग ने कहा कि उसने 18 हजार रुपये पीड़ित के खाते में भेजा है। वह रुपये आप अपने मोबाइल से दुकानदार को भेज दीजिए। पीड़ित ने अपना मोबाइल देखा तो उसमें 18 हजार रुप...