देवरिया, मई 30 -- देवरिया, निज संवाददाता शहर के आंबेडकर नगर मोहल्ले से अपहृत 10 माह के बच्चे की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती बनने लगी है। गुरुवार को कोतवाली पुलिस कुशीनगर तक बच्चे की बरामदगी के लिए पहुंची, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। आरोपी के मोबाइल बंद होने के चलते पुलिस को लोकेशन तक नहीं मिल पा रहा है। पुलिस जल्द ही बालक को बरामद करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। पड़ोसी प्रांत के बिहार के खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी मिथुन केवट परिवार के साथ देवरिया शहर के आंबेडकर नगर मोहल्ले में रहते हैं। उन्हीं के मोहल्ले में कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी शुभम मद्धेशिया भी रहता है। आरोप है कि 27 मई को शुभम घर पहुंचा और उनके 10 माह के बच्चे को खेलाने लगा और इस बीच लेकर गायब हो गया। तभी...