नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- बच्चे की अच्छी ग्रोथ के लिए पैरेंट्स हमेशा मेहनत करते हैं। हेल्दी फूड्स और सारे न्यूट्रिशन बच्चे को मिले, इसका जरूर ख्याल रखते हैं। क्योंकि सही न्यूट्रिशन केवल हेल्दी रखने और दिमाग को शार्प और तेज बनाने में ही मदद नहीं करता बल्कि ये बच्चे के शारीरिक विकास के लिए भी जरूरी होता है। लेकिन बच्चे की हाइट केवल अच्छे न्यूट्रिशन पर निर्भर नहीं करती। बल्कि ये माता-पिता के जीन्स पर भी निर्भर होती है। पीडियाट्रिशन डॉक्टर निहार पारेख ने बच्चे की हाइट के बारे में बताया है कि आखिर कैसे आप पता लगा सकते हैं कि बच्चे के बड़े होने पर उसकी हाइट कितनी होगी?आपका बच्चा बड़ा होकर कितना लंबा होगा, जानें कैसे पीडियाट्रिशन डॉक्टर निहार पारेख ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया है कि बच्चे की फ्यूचर हाइट का अंदाजा में बचपन में ही लगाया जा...