आगरा, मई 16 -- स्कूल का होमवर्क नहीं करके लाने पर शिक्षक द्वारा की गई पिटाई के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिता की तहरीर पर एनआर पब्लिक स्कूल के शिक्षक के साथ ही प्रबंधक को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। सोरों कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में सोरों के मोहल्ला कटरा निवासी सौरभ दीक्षित ने बताया है कि उनका बेटा विदित दीक्षित एनआर पब्लिक स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ता है। गत दिवस होमवर्क न करके ले जाने पर स्कूल में किसी शिक्षक ने उसे डंडों से मारापीटा। जिससे उसके चोट आई। कोतवाली प्रभारी जगदीश सिंह का कहना है कि, मामले में विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...