गोपालगंज, जुलाई 13 -- गोपालगंज। जिले के थावे थाने के दुर्गा मंदिर गोलंबर के पास रविवार को पुत्र की चोरी की शिकायत पुलिस से कर थाने से लौटने के दौरान कुछ लोगों ने पिता पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पिता को इलाज के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। घायल पिता मांझागढ़ थाने के लहलादपुर गांव निवासी राजकुमार चौधरी के पुत्र संतोष कुमार हैं। बताया गया कि उनकी पत्नी लगभग छह महीने पहले एक माह के बच्चे को उसके पास छोड़कर चली गई। जिसका पांच माह तक उन्होंने पालन पोषण किया। अचानक शनिवार को उसका बच्चा गायब हो गया। जिसकी तलाश में वे थावे आए, जहां कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट का आवेदन या फर्द बयान अभी नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...