नई दिल्ली, मई 17 -- हैंडराइटिंग पढ़ाई का दूसरा स्टेप है। बच्चे जब लिखना सीखते हैं तो उन्हें अच्छे और सुंदर तरीके से लिखने के लिए मोटिवेट किया जाता है। लेकिन कुछ बच्चों की हैंडराइटिंग इतनी खराब होती है कि ना केवल एकेडमिक मार्क्स कम हो जाते हैं बल्कि कई बार पैरेंट्स को उनकी लिखावट की वजह से शर्मिंदगी भी उठानी पड़ जाती है। गर्मियों की छुट्टियों का सही इस्तेमाल करना चाहती हैं तो बच्चे की हैंडराइटिंग को इन तरीकों से सुधार लें।सही पोजीशन में बैठाएं बच्चे की हैंडराइटिंग को सुधारने के लिए ही पेंसिल या पेन के साथ कुर्सी-टेबल पर बैठाने की आदत लगाएं। गलत पोजीशन और गलत जगह बैठकर लिखने से बच्चे हाथों पर गैर जरूरी प्रेशर पड़ता है। जिससे हैंडराइटिंग भी सही नहीं बन पाती है।बच्चों को पेंसिल और कागज दें बच्चो को पेंसिल और कागज दें। इस पर उन्हें खुद से ढेर ...