धनबाद, अप्रैल 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के एक आदेश ने जिले के सरकारी स्कूलों की चिंता बढ़ा दी है। परियोजना ने स्पष्ट कर दिया है कि नामांकित बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी या उससे अधिक हो। 75 फीसदी से कम उपस्थिति होने पर संबंधित विद्यालय स्वत: ही स्कूल सर्टिफिकेशन (प्रमाणीकरण) से बाहर हो जाएंगे। वैसे स्कूलों का सर्टिफिकेशन नहीं होगा। वहीं विभाग की ओर से ऐसे विद्यालय जो प्रमाणीकरण से बाहर होंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। परियोजना के इस आदेश व स्कूल प्रमाणीकरण के महत्वपूर्ण शर्त ने शिक्षकों को चिंता में डाल दिया है। न केवल स्कूलों, बल्कि उस जिले के पदाधिकारियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई होगी। बताते चलें कि स्कूल प्रमाणीकरण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विभाग की पहल है। पहले स्कूलों के मानक तय करने के लिए ज...