नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- अपने बच्चे को अच्छी परवरिश देने के लिए सभी पेरेंट्स अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं। बावजूद इसके हर बच्‍चा अलग होता है, कुछ बच्‍चे स्वभाव से थोड़े शरारती होते हैं तो कुछ गंभीर या शर्मीले होते हैं। लेकिन आपको अगर लगता है कि आपका बच्चा सारा दिन उछल-कूद करता रहता है, कहने पर भी एक जगह टिककर नहीं बैठता है, उसका ध्यान शरारतों में लगा रहता है तो आपको बता दें, वो हाइपर एक्टिव किड है। ऐसे बच्‍चों में एनर्जी इतनी होती है कि उनके पीछे भागते-भागते बड़े लोग थक जाते हैं लेकिन बच्‍चे नहीं थकते।हाइपर एक्टिव किड्स की ये है पहचान हाइपरएक्टिव बच्‍चों को पहचानने का सबसे आान तरीका है कि उन्‍हें किसी की भी बात मानने में दिक्‍कत होती है। ऐसे बच्चे आसानी से परेशान, फ्रस्‍ट्रेट, और दुखी हो जाते हैं। ये बच्चे दूसरों की बात कम सुनते हैं और ...