नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- यूपी के मेरठ से इलाज में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक दो साल के बच्चे की आंख पर चोट लगने के बाद परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। यहां बच्चे का इलाज करने के बजाए वार्ड ब्वॉय ने उसकी आंख को पांच रुपये वाली फेवीक्विक से चिपका दिया। इसके बाद बच्चा जोर-जोर से रोने लगा। परिजनों ने जब इसकी शिकायत डॉक्टरों से की तो फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और लिखित रूप से शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। शिकायत मिलने के बाद सीएमओ ने संबंध अस्पताल के विरुद्ध जांच बैठा दी है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला जागृति विहार एक्सटेंशन स्थित अपार्टमेंट का है। यहां के रहने वाले फाइनेंसर सरदार जसप्रिंदर सिंह के दो साल के बेटे मनराज सिंह की खेलते समय आंख पर चोट ल...