लखनऊ, दिसम्बर 8 -- पंच सूत्रीय कथा महोत्सव में परिवार प्रबोधन पर हुई चर्चा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण असीम अरुण भी महोत्सव में रहे मौजूद लखनऊ, संवाददाता। पांच दिवसीय पंच सूत्रीय कथा महोत्सव के चौथे दिन सोमवार को वक्ताओं ने परिवार प्रबोधन, परिवार में संवाद, संस्कार, अनुशासन और मूल्य-आधारित जीवन पर सारगर्भित चर्चा की। भारत विकास परिषद, अवध प्रांत की ओर से कृष्णा नगर, सिंधु नगर स्थित सुमतिनाथ सेवा भवन में चल रहे महोत्सव में मुख्य वक्ता नंदलाल ने अपने मधुर गीतों, भजनों व प्रेरक प्रवचन से श्रोताओं का दिल जीत लिया। नंदलाल ने परिवार में सकारात्मकता और सहयोग की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यदि कोई बच्चा परीक्षा या साक्षात्कार में असफल हो जाए तो उसे डांटने के बजाय गले लगाकर मार्गदर्शन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल कला...