हापुड़, नवम्बर 16 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला के साथ पड़ोस में रहने वाले एक दंपति और दंपति के परिचित ने पिस्टल से हमला कर उसके साथ मारपीट कर दी। इसमें महिला के हाथ और शरीर में काफी चोट आई हैं। इस मामले में पीड़िता ने डीजीपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। डीजीपी को भेजे शिकायती पत्र में मोहल्ला रामगंज निवासी एक महिला ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला एक परिवार के यहां पर उनके उनके सात वर्षीय भांजे का आना-जाना है। उनकी पुत्री की उम्र छह वर्ष है। महिला का आरोप है कि पड़ोसी का भांजा उनकी पुत्री से अपशब्द कहता है। इस बात की जानकारी जब उन्हें हुई तो उन्होंने पड़ोसी के यहां पर जाकर इस बात की शिकायत की। आरोप है कि भांजे की शिकायत करने से खफा परिवार बीती 12 नवंबर को उनके घर पर आ गया। घर में आते ही आरोपी दंपत...