मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर थाना के पास स्थित बस्ती में शनिवार दोपहर करीब चार बजे घर के बाहर खेल रहे साढ़े तीन वर्षीय बच्चे का मुंह दबाकर उसे गले से सोने का हनुमानी लॉकेट और चांदी का जंतर काट लिया गया। मामला सामने आने के बाद बच्चे के परिजनों ने इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज से तीन शातिरों की पहचान की। इसके बाद उन्हें अखाड़ाघाट रोड में पकड़ लिया। पकड़ने के बाद लोगों ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान काफी संख्या में लोग वहां जुट गए। भीड़ का फायदा उठाकर एक शातिर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शातिरों को हिरासत में ले लिया। थाने पर रखकर दोनों से देर शाम तक पूछताछ की गई। पूछताछ में एक शातिर ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। वहीं, पकड़े गए दूसरे ...