कन्नौज, नवम्बर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। दिल्ली से अपने बेटे के मुंडन संस्कार में शामिल होने आ रहे रोडवेज बस में युवक जहर खुरानी का शिकार हो गया। बेहोशी की हालत में कंडक्टर सड़क किनारे उतार कर चला गया। राजगीरों की सूचना पर उसे सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी विकास 28 वर्षीय पुत्र सीताराम दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वह अपने बेटे सक्षम के मुंडन संस्कार के लिए घर लौट रहे थे। सोमवार रात करीब 11 बजे दादरी से रोडवेज बस में सवार होकर निकले थे। सुबह लगभग 9:30 बजे पूर्वी बाईपास पर परिचालक ने उन्हें बेहोशी की हालत में बस से उतार दिया। स्थानीय लोगों ने युवक को सडक़ किनारे बेहोश पाया। उनकी मदद से परिजनों को सूचना दी गई। परिवार वाले उन्हें तुरंत सौ शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने उनका ...