नवादा, सितम्बर 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बच्चे का स्कूल फीस भुगतान करने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक स्कूल संचालक से 15 हजार रुपये ठग लिये। घटना 19 सितम्बर की बतायी जाती है। मामले में शहर के न्यू एरिया स्थित रेसिडेन्सियल जीवन ज्योति इंगलिश अकादमी के संचालक चंद्रशेखर कुमार द्वारा नगर थाने में 20 सितम्बर को मामला दर्ज कराया गया है। स्कूल संचालक के मुताबिक घटना के दिन दोपहर बाद 3:18 बजे उसे एक कॉल आया। परंतु मार्केट में होने के कारण वह कॉल नहीं ले पाया। वापस स्कूल लौटने पर उन्होंने कॉल बैक किया। दूसरी ओर से एक छात्र का नाम बताकर पूछा गया कि उसका कितना बकाया है। संचालक द्वारा 10 हजार बकाया राशि बताने पर उसने कहा कि वह पहले 100 रुपये भेज रहा है। फिर उसने संचालक के खाते में 100 रुपये जमा होने का एक स्क्रीन शॉट भेजा। परंतु संचाल...