लखीमपुरखीरी, जून 20 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमुनाबाद फार्म में बेटे का जन्मदिन मना रही महिला के साथ मारपीट के मामले में देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जमुनाबाद फार्म निवासी सरोजनी देवी पत्नी रिंकू राज ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 18 जून की रात 11:30 बजे वह अपने बच्चे का जन्मदिन मना रही थी। तभी उसका देवर अंशू राज शराब के नशे में घर में आ गया और पुराने पारिवारिक विवादों को लेकर गाली-गलौज करने लगा। जब सरोजनी देवी ने इसका विरोध किया तो अंशू राज ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसे चोटें आईं हैं। सरोजनी देवी ने बताया कि जब उसके पति रिंकू राज और देवरानी बीच-बचाव करने आए तो अंशू ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि अंशू राज ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिप...