महाराजगंज, जनवरी 29 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाना क्षेत्र के खोरिया नहर रोड पर सिरसिया गांव के पास मंगलवार को एक हादसा हो गया। बाइक से घर के एक बच्चे का इलाज कराने जा रही महिला अचानक ब्रेकर पर उछल कर बाइक से नीचे सड़क पर गिर गई। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन शव को घर ले गए और रोहिन नदी के घाट अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों के अनुसार बच्चे का इलाज कराने के बाद महिला शाम को संगम स्नान के लिए त्रिवेणी धाम जाने की तैयारी में थी। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दशरथपुर टोला भसहवा निवासिनी शीला देवी (43) पत्नी रामभंवर मंगलवार की सुबह बाइक से घर के ही एक बच्चे का इलाज कराने के लिए नौतनवा जा रही थी। नौतनवा थाना क्षेत्र के खोरिया बाजार नहर रोड पर सिरसिया गांव के पास ब्रेकर पर बाइक से उ...