मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बच्चे का इलाज कराने गए परिजन के तीन मोबाइल चोरी कर लिये गये। घटना पांच मई की शाम करीब सवा सात बजे की है। इस संबंध में सीतामढ़ी के रुन्नी सैदपुर के रहनेवाले अंकित रंजन ने ब्रह्मपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें पुलिस को बताया है कि मेरा लड़का बीते 23 अप्रैल से केजरीवाल अस्पताल के हॉल एक में भर्ती है। उसी अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर हमलोग रहते हैं। उसी रूम से उनका, उनकी मां और बहन का मोबाइल गायब हो गया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि घटना सामने आने के बाद जब अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो उसमें एक संदिग्ध दिखा है। जो कुछ देर रेकी करने के बाद रूम में घुसकर मोबाइल लेकर भाग निकला। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने दावा किया है कि उसी संदिग्ध ने उनका तीनो मोबाइल लिया है...